¡Sorpréndeme!

Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा से पूछताछ, NIA दफ्तर के बाहर कैसा नजारा | वनइंडिया हिंदी

2025-04-10 5 Dailymotion

Tahawwur Rana Extradition: मुंबई हमले (Mumbai Hamla) की साजिश में शामिल पाकिस्तानी मूल के तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को अमेरिका से भारत लाया गया है। जिससे NIA दफ्तर में पूछताछ होगी। इसके लिए दफ्तर के आसपास सुरक्षा कड़ी की गई है, वनइंडिया ने ग्राउंड पर जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया। आपको बता दें कि तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) से पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है। पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा(Tahawwur Rana) कई सालों से अमेरिका की जेल में कैद था। उसने भारत में प्रत्यर्पण को रोकने के लिए अमेरिकी कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) ने 26/11 की साजिश में बेहद अहम भूमिका निभाई थी। उस पर पाकिस्तानी एजेंसी के लिए काम करने का आरोप है।

#tahawwurranaextradition #extraditionoftahawwurrana #extraditionofaccusedtahawwurrana #tahawwurrana #tahawwurranaextraditiontoindia #mumbaihamla #nia

~CO.360~HT.408~ED.107~GR.124~